Breaking News

यात्री वाहन की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी ने की बड़ी घोषणा?

नयी दिल्ली , देश की यात्री वाहन वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बड़ी घोषणा की है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हरियाणा के मानेसर स्थित संयंत्र में 12 मई से उत्पादन फिर शुरू करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी इत्तिला दी है कि वह 12 मई से मानेसर संयंत्र में वाहन उत्पादन फिर शुरु करेगी। पूर्णबंदी की वजह से संयंत्र में उत्पादन बंद है।
कंपनी ने कहा है कि उत्पादन शुरू करने पर वह संयंत्र में सरकार की तरफ से पूर्णबंदी के दौरान काम करने के जो नियमन तय किये गए हैं उनका कड़ाई से पूर्णत: पालन करेगी।
पूर्णबंदी की वजह से अप्रैल में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री शून्य रही थी और उसने केवल मुन्द्रा बंदरगाह से 632 वाहनों का निर्यात किया था।