चन्द्रग्रहण के दौरान खुला रहेगा, मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर
July 15, 2019
मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर मंगलवार को पड़ने वाले चन्द्रग्रहण के दौरान खुला रहेगा। मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ग्रहण के कारण मंगलवार की आधी रात बाद मंदिर खुलेगा। चन्द्र ग्रहण मंगलवार की रात एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट तक पड़ेेगा इसलिए इस दौरान मंदिर खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को शयनभोग आरती के बाद मंदिर बन्द हो जाएगा लेकिन ग्रहण के दौरान यानी एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। ग्रहण के दौरान बांकेबिहारी मंदिर वृन्दावन समेत ब्रज के सभी प्रमुख मंन्दिर 16 जुलाई को बन्द रहेंगे।बांके बिहारी मंन्दिर के प्रबंन्धक ने बताया कि ग्रहण के कारण 16 जुलाई को मंदिर के दर्शनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इस दिन राजभेाग आरती 11बजकर पांच मिनट पर होगी तथा मंदिर 11 बजकर दस मिनट में बंद हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शयन भोग आरती 16 जुलाई को ही तीन बजकर 45 मिनट पर होगी और मंदिर तीन बजकर 50 मिनट पर बंद हो जाएगा। इसके बाद ग्रहण के दौरान भी मंदिर बंद ही रहेगा और मंदिर अगले दिन ही खुलेगा। मथुरा में ग्रहण के दौरान बहुत से धार्मिक लोग यमुना किनारे विश्रामघाट पर आराधना करते हैं। वे ग्रहण लगने के ठीक पहले यमुना में स्नान कर गोपाल सहस़्त्रनाम या विष्णु सहस्त्रनाम अथवा गायत्री मंत्र या गुरू के दिए मंत्र का जाप करते हैं तथा ग्रहण के मध्य में एक बार यमुना में पुनः स्नान करते हैं। उनका अंतिम यमुना स्नान ग्रहण की समाप्ति पर यानी मोक्ष पर होता है।