नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न होने के दौरान उस पर हेराफेरी व धांधली करने का आरोप लगाया और साथ ही चुनाव आयोग को आगाह करते हुए कहा कि वह मतदान के शेष छह चरणों के दौरान अपनी ‘संवैधानिक जिम्मेदारी’ निभाएं।
उन्होंने ट्वीट किया कि इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा को अस्वीकार किए जाने के चलते पार्टी ने अब “वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम में हेराफेरी और पुलिस/प्रशासन के दुरुपयोग” से जीत हासिल करने का फैसला किया है। ईवीएम नियंत्रण पर उंगली उठाते हुए उन्होंने कहा, “चुनाव कर्मी स्टिक के साथ बटन दबाकर चुनाव जीतना चाहते हैं।”
मायावती ने कहा, “यदि देश के आम लोगों के विश्वास को बचाने की आवश्यकता है, तो चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह इन बातों पर गंभीरता से संज्ञान ले और फौरन कदम उठाए, ताकि अगले चरण के चुनाव निष्पक्ष व स्वंतत्र तरीके से हो सकें।”