देश की रक्षा व सुरक्षा को लेकर, मायावती ने पीएम मोदी से किया ये बड़ा सवाल


लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश की रक्षा व सुरक्षा पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा सवाल किया है। ट्विटर पर मायावती ने सवाल खड़ा किया है कि पांच वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल विमान क्यों नहीं खरीदा।पीएम श्री मोदी का रैलियों में कहना है कि पाक के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले 5 वर्षों के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? बीजेपी द्वारा भी देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों?