देश की रक्षा व सुरक्षा को लेकर, मायावती ने पीएम मोदी से किया ये बड़ा सवाल
March 4, 2019
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश की रक्षा व सुरक्षा पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा सवाल किया है। ट्विटर पर मायावती ने सवाल खड़ा किया है कि पांच वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल विमान क्यों नहीं खरीदा।
राफेल विमान को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी का रैलियों में कहना है कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले पांच वर्ष के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया।
मायावती ने कहा कि हमारी सरकार आई तो सौदे पर मुहर लगेगी और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा।
Mayawati
✔@Mayawati
पीएम श्री मोदी का रैलियों में कहना है कि पाक के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले 5 वर्षों के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? बीजेपी द्वारा भी देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों?
अमेठी में कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार में ही पहला राफेल उड़ेगा। लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया।