लखनऊ शूटआउट पर बोली मायावती ,अगर यूपी की सीएम होती तो ये कदम उठाती
October 1, 2018
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले हुए विवेक तिवारी मर्डर पर सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां रविवार को इसपर ‘हिंदू कार्ड’ का दांव चला वहीं, सूबे की पूर्व सीएम मायावतीने आज जाति का दांव चला। माया ने विवेक की जाति का जिक्र कर रहा कि राज्य में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है।
मायावती ने कहा कि अगर वो यूपी की सीएम होती तो सबसे पहले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करती है और उसके बाद पीड़ित परिवार से मिलतीं। कम से कम मैं वो काम नहीं करती जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
मायावती ने कहा कि इस घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ दोषी और लापरवाह अफसरों पर भी सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि इसलिए आज हमने अपने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को उनके आवास पर भेजा था। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बहुजन समाज पार्टी मृतक परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री मामले को दबाने में लगे हैं।