मायावती ने चुनावी सर्वे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई ये खास बात?

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक हिन्दी न्यूज चैनल के उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को  लेकर बड़ा खुलासा किया है। मायावती ने हिंदी न्यूज चैनल पर दिखाये गये यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े सर्वे को फर्जी और प्रायोजित बताया है।

मायावती ने ABP Ganga के चुनावी सर्वे पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि इनका ये सर्वे गले के नीचे से नहीं उतर पा रहा है। उन्होने कहा कि इस सर्वे का उद्देश्य भाजपा को मजबूत दिखाना और बसपा का मनोबल गिराना ही लगता है। मायावती ने कहा कि इनको मालूम होना चाहिए कि बीएसपी के लोग (नेता कार्यकर्ता व समर्थक) इस प्रकार के षडय़ंत्रों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह लोग इस सर्वे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिंदी न्यूज चैनल द्वारा प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत पिछली बार की अपेक्षा 40 प्रतिशत से भी अधिक दिखाने का प्री-पोल सर्वे प्रायोजित लगता है। उन्होंने कहा कि यह प्री-पोल सर्वे लोगों को हवा हवाई, शरारतपूर्ण और भ्रमित करने वाला ही ज्यादा लगता है।

मायावती ने कहा यूपी का ब्राह्मण समाज बसपा के साथ है। ये फर्जी सर्वे चलाया जा रहा है। बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन पर मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि दूसरे दल बीएसपी की नकल कर रहे हैं। बीजेपी तो बीएसपी प्रबुद्ध सम्मेलन से बौखला गई है। उन्होंने कहा प्रदेश में दलितों के साथ अन्याय हो रहा है। दलितों,पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मायावती ने कहा कि भाजपा के द्वेषपूर्ण और पक्षपातपूर्ण रवैये से निराश होकर दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक और यहां तक कि उच्च जातियां, विशेष रूप से ब्राह्मण, तेजी से बसपा से जुड़ रहे हैं। इससे न केवल भाजपा बल्कि सपा, कांग्रेस और अन्य उग्र हो गए हैं। मायावती ने कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे प्री पोल सर्वे पूरी तरह भ्रामक और शरारतपूर्ण हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। बसपा के कार्यकर्ता इन बातों को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Related Articles

Back to top button