मायावती ने चुनावी सर्वे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई ये खास बात?

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक हिन्दी न्यूज चैनल के उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मायावती ने हिंदी न्यूज चैनल पर दिखाये गये यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े सर्वे को फर्जी और प्रायोजित बताया है।
मायावती ने ABP Ganga के चुनावी सर्वे पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि इनका ये सर्वे गले के नीचे से नहीं उतर पा रहा है। उन्होने कहा कि इस सर्वे का उद्देश्य भाजपा को मजबूत दिखाना और बसपा का मनोबल गिराना ही लगता है। मायावती ने कहा कि इनको मालूम होना चाहिए कि बीएसपी के लोग (नेता कार्यकर्ता व समर्थक) इस प्रकार के षडय़ंत्रों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह लोग इस सर्वे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।