लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.
मायावती ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे 20 हजार करोड़ का घोटाला हो गया और सरकार सोती रही. क्या अच्छे दिन लाने का यही तरीका है? उन्होंने कहा कि गरीबों और मेहनतकशों की कमाई धन्नासेठ लेकर जा रहे हैं. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों से सियासी वादे पूरे नहीं होंगे.
इतने बड़े आर्थिक महाघोटाले का जिम्मेदार कौन? पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ना खाएंगे ना खाने देंगे’ वादे का क्या हुआ? बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है और सरकारी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.