Breaking News

मायावती का मोदी सरकार पर बड़ा हमला…..

लखनऊ,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को चुनावी हथकंडा करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी  अध्यक्ष मायावती ने  कहा कि 2014 में केन्द्र में सत्तारूढ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी  सरकार यदि इस परियोजना को सही समय से लागू कर देती तो आज शिलान्यास करने के बजाय इसका उद्घाटन हो सकता था।

मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को शिलान्यास करने पर दी, ये अहम सलाह

माफिया डान बबलू श्रीवास्तव को मिली जमानत, रिहायी के आदेश जारी

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी आश्वासनों तथा कोरी राजनीतिक बयानबाज़ियों से उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन, ग़रीबी, बेराेज़गारी और महंगाई की मार कम होने वाली नहीं है। इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत हैए जो इच्छाशक्ति भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों मे जनता को दिखाई नहीं पड़ रही है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के समुचित विकास के लिये बसपा सरकार ने सबसे पहले प्रशासनिक इकाइयों का पुनर्गठन किया आैर मिर्ज़ापुर अौर बस्ती को 1997 में अपने दूसरे शासनकाल में ही नया मण्डल बनाया। चन्दौली को नया ज़िला बनाया तथा दर्जनों नये तहसील भी बनाये।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिये पूरी लिस्ट

सोशल मीडिया के माध्यम से अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को याद दिलाये पुराने दिन

पूर्वांचल का विकास सुचारू रूप से करने के लिए केन्द्र सरकार से लगभग 36 हजार करोड़ रूपये की योजना बनाकर विशेष आर्थिक पैकेज  की माँग की तथा अलग से पूर्वांचल राज्य बनाने का भी प्रस्ताव विधानसभा से पारित करके केन्द्र सरकार के पास भेजा जो अभी भी केन्द्र के पास लम्बित पड़ा है।  मायावती ने कहा कि अब केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार है ताे उसे पूर्वांचल व बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिये उसे विशेष सहायता अवश्य मंजूर करनी चाहिये ताकि भाजपा का यह ख़ास चुनावी वायदा पूरा हो सके।

राज्यसभा के लिए चार सांसद राष्ट्रपति ने किये मनोनीत, यूपी से ये दलित नेता भी शामिल

अखिलेश यादव ने कहा, योगी ने पीएम मोदी को दिया धोखा उन्हे पता भी नहीं चला…..

 मायावती ने यहां जारी बयान में कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे एक पुरानी परियोजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार सन 2014 मे अपनी सरकार बनने के बाद यदि इस परियोजना को सही समय से लागू कर देती तो अब इस चुनाव के समय इसका शिलान्यास करने के बजाय उद्घाटन हो सकता था। एेसा नहीं हुआ क्योंकि हर काम काे ठीक चुनाव के समय में ही करके जनता को छलने की पुरानी परम्परा पर यह भाजपा सरकार आज भी कायम है।

शिवपाल यादव का बड़ा बयान, इनके मंसूबे होंगे नाकाम

नया खुलासा, जानिए कैसे होगा अबकी लोकसभा चुनाव….

उन्हाेने कहा कि  मोदी ने आज के भाषण में गोरखपुर और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस.वे की बात की है जो खोखली बात भी जनता के साथ छलावा है। लोकसभा का आमचुनाव नज़दीक आते ही केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है।  मायावती ने कहा कि जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत ग्रेटर नोएडा से बलिया तक आठ.लेन वाली गंगा एक्सप्रेस.वे की रूपरेखा बसपा की सरकार मे तैयार करके इस पर आधारभूत काम भी शुरू कराया गया था। ताज एक्सप्रेस.वे का काम उनकी सरकार मे ही पूरा किया गया था। यदि उस समय की केन्द्र की कांग्रेसी सरकार इन सब कार्यों को करने के लिये उन्हे एन.ओ.सी. दे देतीए तो इसे तय समय पर पूरा किया जा सकता था।

कुलदीप यादव के प्रदर्शन से भारत के हौसले बुलंद, अब 10 वीं सीरीज जीतने के लिये उतरेगा

समाजवादी दलित चेतना साइकिल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, अखिलेश यादव करेंगे समापन, जानिये विवरण

पूर्व मुख्यमंत्री ने थामा कांग्रेस का हाथ……

एथलीट हिमा दास ने रचा इतिहास, मिल्खा सिंह और पीटी उषा को भी छोड़ा पीछे

मोदी सरकार द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- यह ‘‘ निगरानी राज बनाने जैसा