औरैया सड़क हादसे में मजदूरों की मौत पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के औरेया में एक सडक हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये शनिवार को कहा कि मजदूरों के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिये.

सुश्री मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि संकट की इस घडी में केंद्र और राज्य सरकारों को प्रवासी मजदूरों की मदद करनी चाहिये.

उन्होंने कहा कि देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे और लाचार लाखों प्रवासी मजदूर तथा उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली और रास्ते में हो रही मौतों के दृश्य हृदयविदारक और अति-दुःखद हैं. ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकारों की आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू होनी चाहिये.

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की कठिनाईयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिये और उनकी मदद की जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि औरेया सडक हादसे में मारे गये मजदूरों के परिजनों को तत्काल सहायता दी जानी चाहिये. भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिये सरकार को कदम उठाने चाहिये.

Related Articles

Back to top button