लखनऊ, 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक यूपी के 750 नगर निकायों में 75 घटें नॉनस्टॉप 75 जिलो में चलाया गया मेगा स्वच्छता अभियान अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा व्यक्तिगत स्वछता, घरेलू स्वछता के बाद सार्वजनिक स्धानों पर स्वछता के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को प्रतिबद्ध 75 जिले, 75 घंटे, 750 नगर निकाय अभियान की शुरुआत की गई थी।
यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र से स्वछता अभियान की शुरुआत करते हुए नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने सभी से पूरी प्रतिबद्धता के साथ सार्वजनिक कूड़ास्थलो को साफ कर उनका सुंदरीकरण करने का आह्वाहन किया था।
जिसका अनुपालन लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े नगरों निगमों सहित सुदूर स्थित छोटी-छोटी नगर पंचायत ने भी पूरी तन्मयता के साथ किया ।
प्रत्येक नगर निकाय में कूड़ा स्थलों को साफ कर उन्हें जन उपयोगी स्थान, सेल्फी प्वांट,खेल स्थल,पार्क आदि में परिवर्ती कर दिया गया।