नयी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने सोमवार को चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के शक्तिनगर स्थिर रोशनआरा पार्क इलाके की रहने वाली महिला ने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे खुदकुशी कर ली।
उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के बाद मेट्रो की येलो लाइन की सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रही उसके बाद सेवाओं को शुरू कर दिया गया।