लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को बुधवार को ‘कंस्ट्रक्शन वर्ल्ड पर्सन ऑफ द ईयर’ 2019 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार बुनियादी ढांचा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
इससे पहले यह पुरस्कार मेट्रो मैन ई श्रीधरन और एलएंडटी के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम को मिल चुका है।
सम्मान हासिल करने के बाद केशव ने कहा कि पुरस्कार पाकर वह बहुत खुश हैं
केशव ने लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का पद 18 अक्टूबर 2014 को संभाला था। इससे पहले वह 10 साल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम कर चुके थे।
उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो ने देश में मेट्रो परियोजनाओं को लेकर सबसे तेज गति से कार्य करने का रुतबा हासिल किया है।