लखनऊ , उत्तर प्रदेश कि कानून व्यवस्था बद से बत्तर होती जा रही है. यूपी कि राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने लाखों की लूट कर एक कि हत्या कर दी गई.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस के मुताबिक, आज बाइक सवार बदमाशों ने राजभवन के सामने एक्सिस बैंक में पैसा जमा कराने पहुंची कैश वैन से 20 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिससे वैन चालक धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गार्ड को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली. पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है.