वाराणसी, उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने 157.18 लाख की लागत से बनाने वाले पांच जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग कार्यों का शुभारंभ किया।
श्री जायसवाल ने अपने ‘वाराणसी उत्तरी’ विधानसभा क्षेत्र के मवैया, सारनाथ, पंचकोशी, दीनदयालपुर में जनसामान्य के सुगम आवागमन के दृष्टिगत पुरानी कच्ची गलियों में जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग से संबंधित के पांच कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों पर कुल लगभग 157.18 लाख रुपये धनराशि व्यय होने का अनुमान है।
इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिलान्यास होने वाले कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।