यूपी मे मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों ने आफिस पहुंच कर कामकाज संभाला

लखनऊ ,  लाकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को कार्यालय पहुंच कर अपना नियमित कामकाज संभाला जबकि गेंहू खरीद के अलावा जमीन जायदाद की रजिस्ट्री का भी काम सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये विधिवत शुरू हो गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पेश की, मानवता की अनूठी मिसाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार 20 अप्रैल से लागू केन्द्र की एडवाइजरी का अक्षरश: पालन करेगी।

उन्होने कहा कि लाकडाउन के दौरान स्कूली और उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों की पढाई बाधित न हो, इसके लिये आन लाइन पाठ्यक्रम पर जोर देना चाहिये।

इस युवा जोड़े ने पेश की मिसाल, रचायी ऑनलाइन शादी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि राज्य सचिवालय में मंत्रियो और वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। इस दौरान न्यूनतम कर्मचारियों से काम चलाया जायेगा और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा,जलशक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की और लाकडाउन के दौरान उत्पन्न हुये हालात की समीक्षा की।

लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई शुरू करने के लिए, यूपी सरकार ने किया ये बड़ा काम

Related Articles

Back to top button