मशहूर शायर मिर्जा गालिब का ये शेर पढ़, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने बताये अपने हालात
January 25, 2019
लाहौर, मशहूर शायर मिर्जा गालिब का शेर पढ़कर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने हालात व्यक्त किये। नवाज शरीफ इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहे हैं।
पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने 24 दिसंबर को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में उन्हें 7 साल जेल की सजा सुनाई और उन पर 25 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया था। नवाज को हार्ट संबंधी परेशानियों के कारण मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद उन्हें वापस जेल लाया गया।
गुरुवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कुछ नेता जेल में उनसे मिलने पहुंचे। पार्टी के नेताओं ने जब उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल किया तो नवाज शरीफ ने इसका जवाब शायराना अंदाज में दिया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपना हाल बयां करने के लिए उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब का ये शेर बोला-
‘उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पे रौनक, वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।’
नवाज शरीफ ने बताया कि हालांकि वह जेल में उनसे मिलने आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं, पर जेल प्रशासन ने उन्हें आगंतुकों के बारे में कोई सूची नहीं दी