नई दिल्ली, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 ने खास अंदाज मे न्यूज 85 . IN को बधाई दी है।
जोया अफरोज को ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2021 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया । यह आयोजन 21 अगस्त को किंगडम ऑफ ड्रीम्स गुरुग्राम में आयोजित किया गया था। जोया अफरोज 2022 में टोक्यो, जापान में मिस इंटरनेशनल पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ज़ोया अफ़रोज़ का जन्म १० जनवरी १९९४ को हुआ।वह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। हम साथ-साथ हैं और ‘कुछ ना कहो’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली जोया ने नौ साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने टीवी शो ‘सोन परी’ में भी काम किया है।