धार्मिक समारोह मे विधायक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने गोलियां बरसाईं

नई दिल्ली,  धार्मिक समारोह मे आये विधायक की  गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बीजेपी के एक स्थानीय नेता को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णागुंज से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिश्वास की आज अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि वह अपने क्षेत्र के एक सरस्वती पूजा समारोह में गए थे, उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई.

 तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिश्वास सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में शामिल थे, मंच से उतरने के बाद हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं.  टीएमसी ने इस मामले को राजनीतिक हत्या करार दिया है. पार्टी ने  दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्राथमिक जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button