Breaking News

दिल्ली मे कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और बद्इंतजामी को लेकर, केजरीवाल से मिलेंगे विधायक

नयी दिल्ली, राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों, दिल्ली सरकार के अस्पतालों की खराब हालत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि और केंद्र सरकार के दिल्ली के 72 लाख लोगों के लिए भेजे गए मुफ्त राशन के वितरण में खामियों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी विधायक सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर इनके समाधान की मांग करेंगे।

विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। दूसरी ओर इलाज के मामले में दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रेड जोन में होने के बावजूद केजरीवाल सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया जिसके बाद शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ गईं। उसके बाद से कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है।

दिल्ली संक्रमण के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। यहां 6318 मामले और 68 की मौत हो चुकी है। श्री बिधूड़ी ने कहा कि सरकार के संकट के इस समय में मूल्यवर्धित कर (वैट) में काफी वृद्धि किए जाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हो गया है। किसान, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग और ट्रांपोर्टरों में इससे भारी निराशा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के 72 लाख लोगों के लिए प्रति व्यक्ति आठ किलो गेहूं, दो किलो चावल और एक किलो दाल भेजी है। इसके अलावा दिल्ली के करीब 1.57 लाख अंत्योदय परिवारों को प्रतिमाह एक किलो चीनी देने पर 25 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी भी केंद्र सरकार दे रही है, राज्य सरकार इस मुफ्त राशन का उचित वितरण तक नहीं करा पा रही। यह बात केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने भी उठाई है।

श्री पासवान ने छह मई को टवीट किया जिसमें दिल्ली सरकार के आवंटित अनाज नहीं उठाने का आरोप था। उन्होंने लिखा था ,“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की योजना के कारण लॉकडाउन में भी देश के हर कोने तक अनाज पहुंच रहा है। पीएमजीकेएवाई में दिल्ली को अप्रैल के लिए आवंटित 36,367 टन अनाज में से एक प्रतिशत से भी कम 12,600 लाभाविन्तों को केवल 63 टन बांटा गया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी से आग्रह है कि वितरण में तेजी लाएं #हरजनभोजन।”