लखनऊ, पासपोर्ट जारी होने में अनावश्यक देरी के कारण आवेदनकर्ताओं को होने वाली कठिनाइयों, असुविधाओं के निराकरण व समय की बचत के लिए अब प्रदेश का पुलिस विभाग मोबाइल पासपोर्ट एप्प की सुविधा शुरू कर रहा है ।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देशानुसार पासपोर्ट आवेदन पत्रों की पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (पीवीआर) का त्वरित व समयबद्ध निस्तारण करने की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी व सुगम बनाने के लिए समस्त थानों में ‘‘मोबाइल पासपोर्ट पुलिस एप्प’’ की सुविधा व सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को लखनऊ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी तथा टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विस के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। सभी जनपदों के थानों के सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षित कर ‘‘एम-पासपोर्ट पुलिस एप्प’’ को मोबाइल पर डाउनलोड कराकर पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध तथा भ्रष्टाचार की शिकायत रहित बनाया जायेगा।