मोबाइल टॉवर से निकलने वाले विकिरण को लेकर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी
May 20, 2019
नयी दिल्ली , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार डॉ0 टी0के0 जोशी ने मोबाइल टॉवर से निकलने वाले विकिरण को लेकर लोगों में बनी भ्रम की स्थिति पर कहा है कि लोगों को वैज्ञानिक प्रमाणों पर भरोसा करना चाहिए क्योंकि मोबाइल विकिरण का मानव स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता और इसका कैंसर से भी कोई संबंध नहीं है।
डॉ0 जोशी ने टेलीकॉम टावरों से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फील्ड विकिरण से जुड़े मिथकों को दूर करने के प्रयास में हाल ही में आयोजित एक कार्यशाला में कहा कि लोगों को वैज्ञानिक प्रमाणों पर भरोसा करना चाहिये। सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिये। आस पास के क्षेत्रों में सुगम दूरसंचार सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिक संख्या में टावर लगाना बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कई अन्य एजेन्सियों के द्वारा 36 देशों में 25,000 से अधिक अध्ययन किये गये हैंए जिनसे यह निष्कर्ष निकला है कि मोबाइल विकिरण का मानव स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता और न ही इसका कैंसर से कोई संबंध है। उन्होंने कहा कि नॉन आयोनाइज़्ड विकिरण का किसी भी तरह से मनुष्य के स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ता। यह बात वैज्ञानिक अध्ययनों में साबित हो चुकी है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट का उल्लेख कियाए जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्तर के अनुपालन की अनुशंसा की गई है।
उन्होंने दावा किया कि कम पैमाने के ईएमएफ की वजह से सिरदर्दए डिप्रेशनए तनाव और थकान जैसी बात पूरी तरह से गलत हैए क्योंकि वैज्ञानिक प्रमाणों से इसकी पुष्टि हो चुकी है कि टेलीकॉम टावर से निकलने वाले विकिरण का इन लक्षणों से कोई संबंध नहीं है। टर्म सेल दिल्ली के असिस्टेन्ट डायरेक्टर जनरल ;अनुपालनद्ध कमल देव त्रिपाठी ने कहा कि आम जनता को ईएमएफ से जुड़े मामलों के बारे में वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर सही जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने सर्वश्रेष्ठ वायरलैस कनेक्टिविटी एवं सेवाओं की गुणवत्ता ;क्यूओएसद्ध के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक संख्या में टावर लगाये जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका विभाग राजधानी दिल्ली में हर वर्ष 10 फीसदी टावरों का परीक्षण करता है और इनमें से कोई भी टावर ऐसा नहीं पाया गया है जो निर्धारित सीमाओं का उल्लंघन करता हो।