नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में झपटमारी की बढ़ती घटनाओं के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के सचिव अजय रावल का मोबाइल फोन छीने जाने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसारए जब श्री रावल गुरुवार रात पत्नी क साथ पश्चिम विहार के अंबिका विहार इलाके में स्थानीय बाजार जा रहे थे ए तभी मोटरसाइकल सवार तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। श्री रावल ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और उनकी शिकायत पर पश्चिम विहार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस झपटमारों की तलाश कर रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
श्री रावल वर्तमान में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल के सचिव हैं। इससे पहले वह पटेल नगर के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत थे। इससे पहले दिल्ली के कमला नगर के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का माेबाइल भी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने छीन लिया था। एक सप्ताह पहले ही सिविल लाइंस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रिश्तेदार से नकदी और सेल फोन छीन ली गई थी।