क्या है रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जिससे नवाजे जायेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
April 12, 2019
नयी दिल्ली, रूस अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ष्सेंट एंड्रयू द अपास्टलष् से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करेगा। भारत स्थित रूसी दूतावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। दूतावास ने कहाकि 12 अप्रैल को श्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान सेंट एंड्रयू द अपास्टल सम्मान देने का एलान किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को यह सम्मान देने की घोषणा राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के आदेश से की गयी है। प्रधानमंत्री को इस सम्मान के लिए दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ तथा विशेष रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत रूस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री को यह प्रतिष्ठित अलंकरण प्रदान करने के लिए सराहना करता है। इस सम्मान से दोनों देशों के लोगों के बीच अधिक गर्मजोशी एवं मैत्री प्रगाढ़ होगी।
गौरतलब है कि यह सम्मान 1998 में शुरू किया गया था और तब से अब तक 18 विशिष्ट हस्तियों को इससे अलंकृत किया जा चुका है।
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात ने भी कुछ दिन पहले देश के सर्वोच्च सम्मान ष्जायदष् मेडल से नवाजने का एलान किया था।