Breaking News

फिर खुल रही एमजी हेक्टर की बुकिंग, लेकिन सीमित अवधि के लिए

नई दिल्ली, ऑटोमोबाइल विनिर्माता एमजी मोटर इंडिया अपने एसयूवी हेक्टर की बुकिंग एक सीमित अवधि के

लिए दोबारा शुरू करेगी।

हेक्टर एसयूवी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है।

कंपनी 29 सितंबर से दोबारा हेक्टर की बुकिंग शुरू कर रही है।

इससे पहले एमजी मोटर इंडिया ने ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी।

कंपनी लॉन्चिंग के दो महीने के भीतर 3,500 हेक्टर बेच चुकी है।

साथ ही इसे हेक्टर की 28,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

कंपनी का कहना है कि हेक्टर के स्मार्ट और शार्प वेरियंट की सबसे ज्यादा डिमांड है।

एमजी हेक्टर तीन ऑप्शन में आती है।

इनमें एक 143hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और दूसरा 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजल है।

ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर…..

सपा सांसद आजम खान का पता बताने वाले को मिलेगा ये इनाम….

इनके अलावा पेट्रोल इंजन का एक माइल्ड-हाइब्रिड वेरियंट भी उपलब्ध है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड

पेट्रोल इंजन के मुकाबले इसका माइलेज 12 पर्सेंट ज्यादा है।

पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड डीटीसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं

। पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है।

हेक्टर में 10.4-इंच का आईस्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें वॉयस असिस्टेंस, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल

कारप्ले समेत अन्य कार कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

बस चालक का कटा चालान,क्योकि उसने नहीं पहना था ये…..

पीएम मोदी ने इस भोजपुरी स्टार को ट्विटर पर किया फॉलो…..

एसयूवी के टॉप वेरियंट में 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, रेन सेसिंग

वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और 8-कलर इंटीरियर मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

मार्केट में एमजी हेक्टर की टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, टाटा हैरियर और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है।

हेक्टर की कीमत 12.18 लाख रुपये है।

ादी को यादगार बनाने के लिए युवक और युवती ने किया ये भयंकर काम

केबीसी कर्मवीर में आने वाली है जलदेवी,जानिए कौन है ये…..

पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर…

अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी

इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म….