सोनभद्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुये बड़ा हमला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन पर महामिलावटी होने का आरोप लगाते हुये कहा कि ये दल राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकते है।
पीएम मोदी ने सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज से दो किलोमीटर दूर सजौर में भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुये आरोप लगाया कि केन्द्र में तीसरे मोर्च की सरकार के दौरान खुफिया तंत्र को खोखला कर दिया गया था।उस समय की सरकार में समाजवादी पार्टी भी शामिल थी। सुरक्षा व्यवस्था को खोखला करना किसी बड़े अपराध से कम नही था।
उन्होंने कहा कि बाद में वाजपेई सरकार ने उन गलतियों काे दुरूस्त किया था और देश की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर स्थिति में लाया गया था।भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि माना है। उन्होंने कहा कि 21 साल पहले आज ही के दिन देश में परमाणु परीक्षण करके वैज्ञानिको ने गौरवान्वित किया था। वाजपेई सरकार से पहले किसी सरकार में परमाणु परीक्षण कराने की हिम्मत नही थी।