नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिगरेट से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के अध्यक्ष वाई एस देवेश्वर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में श्री देवेश्वर की महत्ती भूमिका रही है।
इस पर श्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा कि श्री देवेश्वर की कोशिशों से ही आईटीसी को पेशेवर तरीके से संचालित करते हुये एक भारतीय कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहुंच वाली कंपनी बनाने में मदद मिली।