इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 17 वीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
खान ने गुरुवार को ट्वीट करके श्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करना चाहता हूं।
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संगठन कौशल की मदद से भाजपा पहली बार लाेकसभा में 300 का आंकड़ा छू रही है और लगातार दूसरी बार केंद्र में उसकी बहुमत की सरकार बनेगी। वर्ष 1971 के बाद यह दूसरा मौका होगा जब किसी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उनकी पार्टी की लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार बनने जा रही है।