लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत राज्य के 15 जिलों में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण के लिए 11.88 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की हैं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अवमुक्त की गयी धनराशि से बलरामपुर, बरेली, गाजियाबाद,मेरठ, मुरादाबाद,संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, रामपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, कानपुरनगर तथा मऊ जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कराया जायेगा।