प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी मोदी सरकार, कानून में हो सकता है बड़ा बदलाव
December 21, 2019
नई दिल्ली,नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है। लेकिन अब नागरिकता संशोधन एक्ट के विरूद्ध देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर मोदी सरकार ने प्रदर्शनकारियों से सुझाव मांगा है।
सरकार प्रदर्शनकारियों के सुझावों पर गौर करेगी और आवश्यकता पड़ने पर जरूरी बदलाव भी कर सकती है। सरकार के एक शीर्ष अफसर ने शुक्रवार को कहा कि अगर संशोधित नागरिकता एक्ट के विरूद्ध प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास कोई सुझाव है तो सरकार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।
मोदी सरकार की ये पेशकश देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच आई है। सरकार के एक वरिष्ठ अफसर ने शुक्रवार को कहा कि यदि नागरिकता संशोधन एक्ट पर कोई सुझाव है जो हम किसी से भी उसे सुनने को तैयार हैं। हम विभिन्न तरीकों से नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।