नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार किसी भी संकट को लेकर उनकी चेतावनी पर गौर करने को तैयार नहीं है और देश की जनता को खतरे में डाल रही है।
श्री गांधी ने शुक्रवार को कहा “मैने उन्हें कोविड-19 तथा आर्थिक स्थिति को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने इसे खारिज किया। इसके बाद देश में गहरा संकट आया। मैं उनको चीन को लेकर सचेत कर रहा हूं लेकिन वे इस चेतावानी को नकार रहे हैं।”
कांग्रेस नेता बार-बार सरकार को चीनी संकट को लेकर सचेत कर रहे है और लगभग हर दिन सीमा पर चीन के रूप में खड़े खतरे से निपटने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे है।