यूपी में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ धनउगाही और मारपीट मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ धनउगाही और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित पुलिस कर्मियों में दो नामजद व तीन अज्ञात हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि कांठ थाना क्षेत्र के भेसली जमालपुर गांव के रहने वाला राशिद 16 सितंबर को वह पशुशाला के लिए ट्राली पर मिट्टी लेकर चचेरे भाई के घर जा रहा था कि रास्ते में कृष्ण गोपाल व नीटू बालियान समेत पांच सिपाही ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज मे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे। बाद में सौदा 6500 रुपये में तय हुआ। रुपये मिलने के बाद मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली उन्होंने छोड़ दी।

पुलिस कर्मियों का ऑडियो एक रिटायर सीओ की मदद से ट्रैक्टर चालक ने बना लिया। इसके बाद साक्ष्य के साथ पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा तहरीर के आधार पर पांचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

कांठ थाना प्रभारी अजय गौतम ने सभी पांचों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार व मारपीट के आरोप में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया ।

Related Articles

Back to top button