देश मे मानसून ने दी दस्तक, चार महीने लंबा बारिश का मौसम शुरू

नयी दिल्ली, देश मे मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ चार महीने लंबा बारिश का मौसम शुरू हो गया है।

दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में दस्तक देने के साथ ही चार महीने का लंबा बारिश वाला मौसम शुरू हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘ दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी।’

जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है।

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button