नई दिल्ली, आज साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लग गया है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के चिली, पेरू, ब्राजील, अर्जेंटीना, मेक्सिको, एक्वावाडोर, वेनुजुएला आदि देशों में प्रमुखता से दिखाई देगा. इस ग्रहण के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा.
यानी सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीधी रेखा में आ जाएंगे. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण दुनिया के कई हिस्सों में दिन में ही राज का नजारा देखने को मिलेगा. यह सूर्य ग्रहण पूरे पांच घंटे का होगा जो भारतीय समयानुसार आज रात लगभग 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा. इसके बाद 12 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण का मध्य होगा और मंगलवार-बुधवार रात 3 बजकर 21 मिनट पर ग्रहण खत्म हो जाएगा.
याद रहे कि ये आज का सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. साल की शुरुआत में ही दुनिया एक आंशिक सूर्य ग्रहण देख चुकी है. तब 6-6 जनवरी को सूर्य ग्रहण लगा था. ये सूर्य ग्रहण पूर्वी एशिया और पैसिफिक क्षेत्र में देखा गया था.