नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड साढ़े 28 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 8,49,553 पर पहुंच गया है। इन आंकड़ों में बड़ी भागीदारी तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों की है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,637 नये मामले सामने आये हैं जो एक दिन में सर्वाधिक हैं।देश में पिछले तीन दिन से लगातार 26 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 27,114 और शुक्रवार को 26,506 नये मामले सामने आये थे।
संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के 19,235 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,34,621 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,92,258 सक्रिय मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 551 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 22,674 हो गई है।
इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 8,139 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,46,600 पर पहुंच गया है। राज्य में इस अवधि के दौरान 223 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,116 हो गयी है। वहीं 1,36,985 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 3,965 बढ़कर 1,34,226 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 69 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,898 हो गयी है। राज्य में 85,915 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,10,921लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3,334 हो गयी है। यहां 87,692 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 40,941 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,032 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 28,649 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
दक्षिण के राज्य कर्नाटक में 36,216 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 613 लोगों की इससे मौत हुई है। राज्य में 14,761 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 35,092 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 913 लोगों की मौत हुई है जबकि 22,689 मरीज ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारत के एक और राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 33,402 हो गयी है और 348 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20,919 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके है।
पश्चिम बंगाल में 28,453 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 906 लोगों की मौत हुई है और अब तक 17,959 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित की सूची में राजस्थान से ऊपर आ गया है। राज्य में 27,235 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 309 हो गयी है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,748 हो गयी है और अब तक 503 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17,869 लोग पूरी तरह ठीक हुए है। हरियाणा में 20,582 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 297 लोगों की मौत हुई है।
इस महामारी से मध्य प्रदेश में 644, पंजाब में 195, जम्मू-कश्मीर में 169, बिहार में 131, ओडिशा में 61, उत्तराखंड में 46, असम में 35, केरल में 29, झारखंड में 23, पुड्डुचेरी में 18, छत्तीसगढ़ में 17, गोवा में 12 , हिमाचल प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा में दो तथा लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत हुई है।