Breaking News

देश में कोरोना के स्वस्थ और सक्रिय मामलों के बीच अंतर एक लाख से अधिक

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोगियों के ठीक होने और इसके सक्रिय मामलों के बीच अंतर 1,00,000 से अधिक हो गया है और आज तक इस संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या इसके सक्रिय मामलों की संख्या से 106,661 अधिक है।

इस प्रकार, अब तक कोविड -19 बीमारी से कुल 3,09,712 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 58.56% हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 13,832 रोगी स्वस्थ हुए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम,नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर उठाए गए क्रमबद्ध और सक्रिय कदमों से उत्साहजनक मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि अभी कोविड-19 के 2,03,051 सक्रिय मामले हैं और सभी का अस्पतालों में चिकित्सा की निगरानी में इलाज चल रहा है।

भारत में अब कोविड-19 को समर्पित 1036 नैदानिक ​​प्रयोगशालाएँ हैं। इसमें 749 सरकारी और 287 निजी प्रयोगशालाएं हैं। इनमें वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 567 (सरकारी: 362 , निजी: 205),ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 382 (सरकारी: 355 , निजी: 27) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 87 (सरकारी: 32 निजी: 55) हैं।

देश में अब प्रतिदिन 2,00,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 2,31,095 हो गई है और अब तक कुल 82,27,802 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

देश में 28 जून ,2020 तक, कोविड से संबंधित स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं के तहत 1,77,529 आइसोलेशन बेड, 23,168 आईसीयू बेड और 78,060 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड के साथ 1055 कोविड समर्पित अस्पतालों की उपलब्धता है। इसके अलावा 1,40,099आइसोलेशन बेड, 11,508 आईसीयू बेड और 51,371 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड के साथ 2,400 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्र भी चलाए जा रहे हैं।

इसके अलावा, कोविड-19 से निपटने के लिए देश में अभी 8,34,128 बेड वाले 9,519 कोविड देखभाल केंद्र उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों / केंद्रीय संस्थानों को 187.43 लाख एन95 मास्क और 116.99 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भी प्रदान किए हैं।