प्रयागराज में एक दिन में मिले सबसे अधिक नए कोरोना संक्रमित ? मचा हड़कंप?

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अब तक किसी एक दिन में मिले सबसे अधिक 67 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शुक्रवार को जिले में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 819 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 819 मरीजों में से अभी तक 500 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज और संक्रमित मरीज की एसआरएन अस्पताल में मृत्यु होने केेे बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 289 कोरोना एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी नये संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित करने के अलावा इनके आवास के आसपास के इलाके सील किए जा रहे हैं ।

जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कोरोना संक्रमित लोगों से भेद-भाव नहीं करने की अपील की है। उन्होने लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार या गले में खरास के लक्षण परिलक्षित होने पर छह स्थानों पर कोरोना जांच के बने केन्द्र में जांच कराने की सलाह दी। उन्होने कहा कि इस रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। समय से जांच करा लेने पर इसकी गंभीरता से बचा जा सकता है। कोई भी जिसे संक्रमण हुआ है, उसे छिपाए नहीं, इससे अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button