अपने परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी, अदालत में हुआ पेश

सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के आरोपी भारतीय मूल के आईटी पेशेवर को अदालत में पेश किया गया।

वह हत्याओं को अंजाम देने के बाद एक शव को साथ लेकर कैलिफोर्निया के दूर-दराज़ के इलाके में भाग गया था। इसके बाद उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

‘सैक्रामेंटो बी’ अखबार की खबर के मुताबिक, प्लेसर काउंटी के अभियोजक ने बुधवार को चार पृष्ठों की शिकायत में कहा कि 53 साल के शंकर नगप्पा हंगुद पर कई हत्याएं करने और अलग अलग इलाकों में हत्याएं करने का आरोप है।

बुधवार को दायर शिकायत के मुताबिक, अभियोजक ने आरोप लगाया है कि डेटा विशेषज्ञ हंगुद ने सात अक्टूबर को दो लोगों की हत्या की। इसके अगले दिन उसने परिवार के एक और सदस्य का कत्ल कर दिया।

अभियोजक ने बताया कि 13 अक्टूबर को उसने चौथे शख्स की हत्या सिसिकियू काउंटी में की और शव को साथ माउंट शस्ता पुलिस के पास ले गया और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

उसने सोमवार को हगुंद में माउंट शास्ता के पुलिस के समक्ष पेश होकर कहा कि उसकी कार में एक शव है और उसके रोजविले अपार्टमेंट में तीन और शव हैं। रोजविले पुलिस ने बताया कि उन्हें एक वयस्क और दो बच्चों के शव मिले।

पुलिस को अब तक हत्याओं को अंजाम देने की मंशा का पता नहीं चला है और उसने लोगों से सुराग देने की अपील की है। अदालत में पेशी के दौरान, हंगुद ने प्लेसर सुपरीअर कोर्ट के न्यायाधीश जेफरी एस पेन्नी से दो बार कहा कि उसे वकील की जरूरत नहीं है।

अदालत ने उससे कहा, ‘‘ मैं आपको सलाह देता हूं कि आप अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए एक वकील को नियुक्त करें। ’’ खबर में बताया गया है कि इसके बाद प्लेसर काउंटी पब्लिक डिफेंडर ऑफिस ने दखल दी और मार्टिन जॉन्स को उसका वकील नियुक्त किया।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..

Related Articles

Back to top button