अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का मायावती को लेकर बड़ा बयान
March 18, 2018
नई दिल्ली, अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि मायावती जी को ये अच्छे से पता है कि स्टेट गेस्ट हाउस कांड में समाजवादी पार्टी के लोग नहीं थे। अपर्णा यादव ने यह बात एक टीवी टैनल को दिये इंटरव्यू मे कही।
अपर्णा यादव ने कहा, ‘जिन कार्यकर्ताओं ने मायावती पर उस समय हमला किया था उस पर अभी भी अनिश्चितता है कि वे किस पार्टी के थे। बहन जी मायवती को अच्छे से पता है कि इसमें कौन लोग थे, किन लोगों ने उनके साथ ये व्यवहार किया था। मैं इस तरह के किसी भी घटना का समर्थन नहीं करती हूं। किसी भी महिला के साथ ये नहीं होना चाहिए। मायावती जी को जो उस समय दुख पहुंचा था उसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है।
अपर्णा यादव ने आगे कहा, ‘मायावती जी को ये अच्छे से पता है कि इस कांड में सपा के लोग शामिल नहीं और वे ये बात कई बार अपने लोगों से बोल भी चुकी हैं। क्योंकि मेरे भी कई लोग जानने वाले हैं। आपस में हम लोग भले ही अलग अलग पार्टी से हैं लेकिन जब भी हम लोग कहीं मिलते हैं तो ये सब बाते होती हैं और ये गेस्ट हाउस कांड एक बहुत बड़ा कांड हुआ था। यूपी की राजनीति में ये महत्वपूर्ण घटनाओ में से एक है। इस घटना के बाद से यूपी की राजनीति में कई बदलाव देखने को मिले।
अपर्णा यादव ने स्टेट गेस्ट हाउस कांड के लिए मायावती से हमदर्दी जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना किसी भी महिला के साथ नहीं होनी चाहिए। 1993 में सपा और बसपा ने मिलकर सरकार बनाई और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बनें, लेकिन बाद में दोनों पार्टियों के बीच मतभेद हो गया और 2 जून 1995 को बसपा ने सपा से समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई।