Breaking News

शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में छायी रौनक

मुंबई,  घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से मंगलवार को शेयर बाजारों की शुरुआत रौनक भरी रही। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला, वहीं निफ्टी भी 10,800 अंक के पार चल रहा है। ब्रोकरों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति के दिसंबर में 18 महीने के निम्न स्तर 2.19 प्रतिशत पर पहुंचने से बाजार में धारणा मजबूत देखी गई। इससे अगले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में कमी करने की संभावना बढ़ी है।

इसके अलावा एशियाई बाजारों के संकेतों से निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। थोक मुद्रास्फीति भी दिसंबर में घटकर आठ महीने के निचले स्तर पर 3.80 प्रतिशत रही है। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 328.44 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 36,182 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,831.25 अंक पर चल रहा है।

सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे माहौल में सेंसेक्स 156.28 अंक गिरकर 35,853.56 अंक और निफ्टी 57.35 अंक घटकर 10,737.60 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 732.46 करोड़ रुपये की निकासी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 527.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।