मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को इतने साल की कैद

इस्लामाबाद, पााकिस्तान में लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने गुरुवार को आतंकवाद वित्त पोषण मामले में जमात उल दावा के मुखिया हाफिज सईद को साढ़े पांच साल कैद तथा 1.1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनायी।

26/11 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता सईद पहले से ही दो मामले में क्रमशः साढ़े पांच-साढ़े पांच साल कैद की सजा भुगत रहा है। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जमात उल दावा के दौ अन्य नेताओं मलिक जाफर इकबाल तथा याहया मुजाहिद को भी सईक के बराबर ही सजा सुनायी गयी है।

Related Articles

Back to top button