नगर पालिका चेयरपर्सन के ससुर ने उन्हीं के कार्यालय में की खुदकशी

हिसार, हरियाणा के फतेहाबाद जिले की जाखल नगर पालिका अध्यक्ष सीमा गोयल के कार्यालय में उनके ससुर नौहरचंद ने शुक्रवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

श्रीमती गोयल के खिलाफ शुक्रवार को पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था, लेकिन इससे कुछ ही पहले उनके ससुर नौहरचंद ने अध्यक्ष कार्यालय में फंदा लगा कर लिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके चलते पार्षदों की आज होने वाली बैठक रद्द कर दी गई। जाखल नगर पालिका में कुल 13 पार्षद हैं जिनमें से नौ पार्षद श्रीमती गोयल के खिलाफ हैं।

इनका आरोप है कि गत डेढ़ साल से पालिका अध्यक्ष उनकी उपेक्षा कर रही हैं। उनके क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। नौबत श्रीमती गोयल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तक आ पहुंची थी तथा इस सिलसिले में शुक्रवार 11 बजे सभी 13 पार्षदों की बैठक होनी थी लेकिन इससे पहले यह घटना घट गई।

घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली बैठक भी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई। बैठक के लिये पहुंचे टोहाना एसडीएम नवीन कुमार भी वापिस लौट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button