नगालैंड सरकार ने की अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा
March 22, 2020
कोहिमा, नगालैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रविवार की मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा की है। देश में सुबह सात बजे से 14 घंटे के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ लागू है।
मुख्य सचिव टेमजेन टाय ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन महामारी रोग कानून 1897 के मुताबिक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। टाय ने कहा, ‘‘अगले आदेश तक दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप और किराने की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। बस, टैक्सी, ऑटोरिक्शा या दो पहिया टैक्सी जैसे सभी व्यावसायिक यात्री वाहन सड़कों से दूर रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि आवश्यक पदार्थों को खरीदने या चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करने के अलावा लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।
टाय ने कहा कि आवश्यक सामान, चिकित्सा उपकरण और आपूर्तियों, सुरक्षा बलों और सामान ढोने वाले वाहनों के राज्य से गुजरने के अलावा नगालैंड में प्रवेश के सभी बिंदु सील रहेंगे।