बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में नाग पंचमी का त्योहार शनिवार को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों में मनाया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि जिले में नाग पंचमी का त्यौहार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों में मनाया गया। नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाने की की परंपरा के साथ ही इस मौके पर आयोजित होने वाला मेला और दंगल आल्हा गायन का आयोजन गुड़िया पीटने का कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे|
उन्होंने बताया कि लोग अपने अपने घरों में नाग पंचमी का त्यौहार मना रहे हैं। सभी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन स्थगित कर दिया गया है| प्रशासन की ओर से नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने मार्क्स लगाने और सेनिटाइजर का उपयोग करते रहने का सुझाव दिया गया है| पुलिस मेला और दंगल स्थलों की निगरानी में जुटी हुई है|