राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कोरोना पर पुस्तकों की श्रृंखला जारी करेगा
March 29, 2020
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने पूरे विश्व मे फैली कोरोनो महामारी के बारे में पुस्तकों की एक श्रृंखला प्रकाशित करेगा। न्यास के अध्यक्ष प्रो गोविंद प्रसाद शर्मा के अनुसार हर आयु वर्ग के लोगों को इस जानलेवा बीमारी के बारे में जानकारी देने और रोकथाम के उपायों को बताने के लिए ये पुस्तकें छापी जाएंगी।
श्री शर्मा ने आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि देश मे कोरोनो के संकट को देखते हुए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि लोगों को और जागरूक बनाएं और कैरोना से जुड़ी घटनाओं शोध आदि का दस्तावेज तैयार करें। ये किताबें भारतीय भाषाओं में भी होंगी और डिजिटल भी होंगी।
न्यास के निदेशक युवराज मल्लिक के अनुसार न्यास ने कोरोनो के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रभाव पर किताबें तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति भी गठित की है। न्यास के अंग्रेजी सम्पादक कुमार विक्रम के अनुसार कोरोनो के बारे में बच्चों के लिए भी किताबें छपेंगी।कुछ किताबें सचित्र रोचक और दिलचस्प होंगी।