Breaking News

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम जाएगी हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों मे महज ये जानने ?

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम शुक्रवार को जाफराबाद जाएगी। एक सदस्य के मुताबिक यह टीम उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के दौरान महिलाओं पर हुए किसी तरह के हमले के मामले को देखेगी।

इस टीम में आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा भी शामिल होंगी।

उत्तरपूर्व दिल्ली में चार दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नये नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा अनियंत्रित हो गई थी।

इस हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य ने बताया कि शर्मा और दो अन्य सदस्य जाफराबाद जाएंगी और यह जानने का प्रयास करेंगी कि पिछले चार दिनों में हुई हिंसा में किसी महिला पर हमला तो नहीं हुआ या महिलाओं की आपबीती सुनेंगी।