Breaking News

नक्सलियों ने ग्रामीण की गला घोटकर की हत्या, पुलिस का मुखबिर होने का आरोप

सुकमा,  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने ग्रामीण की गला घोटकर हत्या कर दी है।

नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है।

आयकर विभाग ने करदाताओं को दी बड़ी राहत, 18 हजार करोड़ के रिफंड जारी

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेसेट्टी गांव के जंगल में नक्सलियों ने ग्रामीण पोड़ियम सिंगा की हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘पुलिस को जानकारी मिली है कि हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह बड़ेसेट्टी गांव पहुंचा और वह सिंगा को अपने साथ जंगल की ओर ले गए।

रुपये में बड़ी गिरावट, ऐतिहासिक निचले स्तर पर हुआ बंद

बाद में नक्सलियों ने जंगल में जन अदालत में सिंगा की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।

नक्सलियों ने सिंगा पर पुलिस मुखबीर होने का आरोप लगाया है।’’

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को गांव की ओर रवाना किया गया है।

‘कोविड-19’ के खिलाफ जंग में सत्ता पक्ष और विपक्ष मे कोई मतभेद नहीं : कांग्रेस