Breaking News

अखिलेश यादव ने मीडिया की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल, लगाया भेदभाव का आरोप

लखनऊ,  पूर्व मुख्यमंत्री  और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. उन्होने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता दौड़ा- दौड़ाकर पुलिस की पिटाई कर रहें हैं, लेकिन अखबारों मे उल्टा छप रहा है कि पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा- दौड़ाकर पीट रही है. अखिलेश यादव आज लखनऊ मे समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करने के बाद प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने आज मीडिया की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किये.  उन्होने कहा कि आज यूपी मे बीजेपी के शासन काल मे कार मे लोग फूंक दिये जा रहें हैं, पुलिस सरेआम पीटी जा रही है, छोटी बच्चियों तक से बलात्कार की घटनायें हो रही हैं, गुंडागर्दी बढ़ गई है, लेकिन मीडिया खामोश है. उन्होने कहा कि यही काम अगर मेरी सरकार मे हुआ होता तो मीडिया इतनी आग उगलता कि हम लोगों का घर मे बैठना मुश्किल हो जाता.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कन्नौज का उदाहरण देते हुये कहा कि अखबार मे मैने पढ़ा कि कन्नौज मे, पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. जब मालूम किया तो पता चला कि हकीकत तो बिल्कुल उल्टी है. वास्तव मे , बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा था.