यूपी के कई कलाकारों को नेटफ्लिक्स ने दिया अपना अभिनय दिखाने का मौका

नेटफ्लिक्स ने उत्तर प्रदेश के कई कलाकारों को दिया प्लेटफॉर्म

लखनऊ , ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने उत्तर प्रदेश के कई कलाकारों को प्लेटफॉर्म दिया है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेबसीरीज फिल्मों में ‘जामताडा-सबका नंबर आएगा’ से स्पर्श श्रीवास्तव और अमित स्याल जो उत्तर प्रदेश के आगरा एवं कानपुर से तालुक्क रखतें हैं। वहीं, वाराणसी से विनीत कुमार सिंह और लखनऊ से अहाना कुमार नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘बेताल में नजर’ आये।

हिंदी वेब सीरीज़ ‘जामताड़ा सबका नंबर आएगा’ में झारखंड के जिले जामताड़ा की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि कैसे वहां के आपराधिक तत्व किसी के साथ भी आसानी से फ्रॉड करते हैं। अमित स्याल नेता के रोल में जमते हैं। वहीं, स्पर्श श्रीवास्तव भी अपने अभिनय से ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं।

शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी वेब सीरीज़ ‘बेताल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है। इसकी कास्ट भी काफी शानदार है। इसमें मुक्काबाज फेम विनित कुमार सिंह लीड रोल में हैं। विनित इससे पहले नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘बॉर्ड ऑफ़ ब्लड’ में नज़र आ चुके हैं। वहीं, उनके साथ अहाना कुमरा स्क्रीन शेयर कर रही हैं। अहाना इसे पहले कई बॉलीवुड फ़िल्मों और वेब सीरीज़ का हिस्सा रह चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button