Breaking News

कोरोना के इतने नए मामले आए सामने

औरंगाबाद, मराठवाडा में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 201 हुई।

महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र के आठों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के 201 नये मामलों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की जान चली गयी।
सभी जिला मुख्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार जालना जिले में नौ नये मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गयी जबकि औरंगाबाद में चार नए मामले और एक की मौत हो गयी, बीड में 32 नए मामले और एक की मौत, लातूर में 44 नए मामले, नांदेड में 38, हिंगोली और उस्मानाबाद में 13-13 और परभणी में आठ मामले सामने आए।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2889 नए मामले सामने आए और इस वायरस के संक्रमण से 50 और मरीजों की जान चली गयी। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,18,413 पहुंच गयी है।
इस दौरान 3181 और मरीज कोराना मुक्त हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालाें से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या 19,23,187 हो गयी है। राज्य में कोरेाना रिकवरी दर 95.28 फीसदी और मृत्यु दर 2.52 फीसदी है। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना वायरस से 50,944 लोगों की मौत हो चुकी है और 43 हजार सक्रिय मामले हैं।