इम्फाल , मणिपुर के क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान(रिम्स) के वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज
(वीआरडीडल) और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) से रविवार रात कोरोना के दो और सक्रिय मामले सामने आए हैं।
इन दो नये मामलों के साथ प्रदेश में काेरोना संक्रमितों की संख्या अब 34 हो गई है और जिनमें से 30 सक्रिय मामले हैं। चार मरीजों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव बताई हैं।
इन दो नये मामलों में से एक 26 वर्षीय पुरुष चुराचांदपुर जिले से है और वह जिला अस्पताल चुराचांदपुर में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा दूसरा मामला नोनी जिले से है जहां 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया और उसे रिम्स के कोविड देखभाल सुविधा केन्द्र में रखा गया है। दोनों की हालत स्थिर बतायी गयी है।